🤣🤣Fun club🤣🤣
Join Group

🤣🤣Fun club🤣🤣

India Hindi

पति हाथ पांव छिलवाकर और एक आंख सुजवाकर घर आया।

पत्नी ने घबराकर पति से पूछा- क्या हुआ?
पति- कुछ नहीं, एक औरत स्कूटी से टक्कर मारकर निकल गई।

पत्नी- तो स्कूटी का नंबर नोट किया? कौन थी? कुछ तो याद होगा?

पति- नहीं, दर्द के कारण स्कूटी का रंग और नंबर तो नहीं देख पाया, पर वह बहुत गोरी व सुनहरे बालों वाली थी। उसने गहरे हरे रंग का सूट पहना था। गुलाबी कलर की चूड़ियां, गहरे लाल कलर की लिपस्टिक, कानों में हीरे की बालियां थीं। हाथों में मेहंदी लगी थी और हां, दाएं गाल पे होठों के पास तिल भी था।

इतना बताते ही पतिदेव की दूसरी आंख भी सूज गई।
वेबदुनिया पर पढ़ें

Tags: ????????????

Relate Groups